Realme Narzo N55 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. जिसे दो स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसमें 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं. स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. फोन का रेजलूशन 1080 X 2400 पिक्सल का है और ये 680 निट्स की ब्राईटनेस के साथ आता है.
इन्हें भी पढ़ें : Realme 10 Pro Series Price: 108MP कैमरा के साथ Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल ((megapixels) का AI प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 2MP के दो कैमरा और मिलते हैं. सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
Realme Narzo N55 की परफॉर्मेंस
- इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. ये फोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड रियलमी UI 4.0 पर चलता है.
- इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 चिपसेट दिया गया है. माइक्रो SD कार्ड के जरिए इसके स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- ये स्मार्टफोन डुअल-बैंड वाईफाई, 4G LTE, ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट के साथ आता है.
Realme Narzo N55 की कीमत
Realme Narzo N55 के 4 GB / 64 GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है. वहीं इसके 6 GB/ 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है. दोनों स्मार्टफोन्स पर 1000 रुपये तक का स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है, जो HDFC या SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर लागू होता है. इन फोन्स की पहली सेल 18 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच शुरू होगी.