केंद्र सरकार ने हाल ही में गैस की कीमतों तय करने के लिए नया प्राइस स्ट्रक्चर लागू किया है। इसके बाद से गैस कंपनियों, खासतौर से CNG और PNG के कारोबार में मौजूद कंपनियों के शेयर फोकस में है। इस बीच घरेलू ब्रोकरेज फर्म वेंटुरा (Ventura) ने महानगर गैस (Mahanagar Gas) के शेयरों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी है।
Read more :STOCK MARKET : यूरोपीय बाजारों की तेजी से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर बंद
ब्रोकरेज ने महानगर गैस (Mahanagar Gas) के शेयरों को BUY रेटिंग दी है। साथ ही अगले 2 साल की अवधि के साथ इसके शेयरों के लिए 1,719 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह कंपनी के शेयरों के मौजूदा बाजार भाव से क Get App 74% अधिक है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का डिविडेंड यील्ड इस समय 2.8% है, जो निवेशकों के लिए एक अतिरिक्त खुशी का कारण हो सकता है।
मेट्रो सेवाओं की शुरुआत से सीएनजी गैसों की बिक्री प्रभावित हो सकती है
वेंरा ने कहा कि महानगर गैस के शेयरों पर उसके उत्साहित होने के पीछे मुख्य वजह इसकी बिक्री में भारी तेजी का अनुमान है। ब्रोकरेज ने रिपोर्ट में कहा, “इस तथ्य के बावजूद कि मुंबई में मेट्रो सेवाओं की शुरुआत से सीएनजी गैसों की बिक्री प्रभावित हो सकती है। हम उम्मीद करते हैं कि वित्त वर्ष 2022 से 2026 के कंपनी की बिक्री में में 7% CAGR से अधिक की दर से बढ़ोतरी होगी। “