लाखों दिलों पर अपने फैशन, लुक्स, ड्रेसिंग सेंस( driving sense ) और मेकअप के जरिए राज करती हैं। पिछले दिनों उर्फी जावेद ने एक ज्योतिष के कहने पर अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया है।

Read more : Urfi Javed On Ranbir Kapoor : ‘भाड़ में जाओ!’ रणबीर कपूर, वाले बयान पर उर्फी जावेद ने दी सफाई, बोली – मैं सार्कास्टिक हो रही थी

लुक को देखने के बाद फैन्स कर रहे हैं कि उर्फी जावेद के पास बहुत पैसा है। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद ब्रा, स्कर्ट और जैकेट में नजर आ रही हैं।दरअसल, उर्फी जिजावेद की ड्रेस स्पार्कलिंग कपड़ों से बन हुई है। इस ड्रेस को देखने के बाद ऐसा लग रहा है मानो इसमें सितारे जड़े हुए हों।

उर्फी जावेद जब भी बोल्ड( bold) अंदाज में घर से निकलती है

वीडियो देखने के बाद साफ है कि उर्फी जावेद जब भी बोल्ड अंदाज में घर से निकलती हैं तो लोगों की नजरें उनसे हटने का नाम ही नहीं लेती हैं।उर्फी जावेद की इन तस्वीरों( images) को देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। फैन्स का कहना है कि वो उर्फी जावेद की अदाओं को देखने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं।