ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। BIG NEWS : पंजाब में होशियारपुर जिले में गुरुवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य घायल हैं। हादसा होशियारपुर के गढ़शंकर इलाके की है।
डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि घटना तब हुई जब खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी मनाने जा रहे 18 तीर्थयात्रियों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में हादसा हुआ है, वह पहाड़ी क्षेत्र है।
Punjab | Eight people were killed after being run over by a truck in the Garhshankar area of the Hoshiarpur district. The incident took place when they were going to Charan Choh Ganga Khuralgarh Sahib in Garhshankar sub-division: DSP Daljit Singh Khakh pic.twitter.com/wk4f7Yv2NM
— ANI (@ANI) April 13, 2023
पुलिस ने आशंका जताई है कि ट्रक के ड्राइवर ने ढलान से उतरते वक्त अपना नियंत्रण खो दिया होगा जिसकी वजह से उसने 18 तीर्थयात्रियों को रौंद दिया। पुलिस ने कहा कि संदेह ये भी है कि ट्रक के ब्रेक फेल हो गए होंगे। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर किया गया, जबकि बाकी को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया गया।
मृतकों में ज्यादातर उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर के रहने वाले
पुलिस के मुताबिक, हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं। गढ़शंकर के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) दलजीत सिंह खख ने कहा कि मृतक ज्यादातर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मस्तान खेड़ा के रहने वाले हैं।
खाख ने कहा कि मृतकों की पहचान राहुल, सुदेश पाल, संतोष, अंगूरी, कुंती, गीता और रमोह के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ रेफर किया गया, जबकि बाकी को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में भर्ती कराया गया। बता दें कि गुरु रविदास से जुड़े स्थान खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी पर्व के मद्देनजर श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है।