रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के जीई रोड पर स्थित हाईटेक नालंदा लाइब्रेरी यूथ हब बन गई है। करीब छह एकड़ में फैले नालंदा परिसर का शांत और खुशनुमा माहौल पढ़ाई के लिए मुुफीद है। यही वजह है कि सिविल सर्विसेज, बैंकिंग समेत अन्य कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी के लिए युवाओं की पहली पसंद है। यहां से कई युवाओं को सफलता भी मिली है। वैसे तो यहां पर हर तरह की सुविधाएं दी गई है जिससे बच्चों को आरामदायक तरीके से पढ़ने में मदद मिले। मगर इन दिनों उसका हाल बेहाल चल रहा है।
गर्मी के मौसम में प्रदेश में तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है, एक तरफ जहां गर्म हवाएं चल रही है तो वही रात में भी टेंप्रेचर कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब ऐसे में नालंदा परिसर जो फीस लेता है उसके एवज में जो सुविधाएं दी जानी चाहिए उसमें एयर कंडीशन कैंपस भी है। मगर आलम यह है पिछले लंबे समय से यहां का एसी काम नहीं कर रहा है। इसे लेकर छात्र बार-बार प्रबंधन के पास शिकायत कर रहे थे। लेकिन AC का सुधार ही नहीं किया जा रहा था।
ऐसी बंद होने से छात्र परेशान
जब हमने छात्रों से बात करने की कोशिश की तो जो छात्र कल रात वहां पढ़ाई कर रहे थे उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह दिक्कत आ रही है। मगर कल रात अचानक एसी पूरी तरह बंद हो गया अब ऐसे में पढ़ाई करने में दिक्कत हो रही है। वहां पर गर्मी इतनी ज्यादा है कि आप पढ़ ही नहीं सकते। इसे लेकर आज सुबह से ही नालंदा परिसर में हंगामा मचा हुआ है।
RAIPUR NEWS : नालंदा परिसर में अवव्यवस्था के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, AC और वाटर कूलर बंद, छात्र परेशान, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं pic.twitter.com/4VEq5bgxTj
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) April 13, 2023
प्रबंधन झाड़ रहा पल्ला
इस मामले को लेकर जब हमने वहां मौजूद छात्रों से बात की है तो उनमें से एक ने कहा कि जहां पर स्टाफ बैठता है ग्राउंड फ्लोर पर वहां पर एसी एकदम टनाटन है। पूरी तरीके से एसी ठंडा कर रहा है मगर जहां बच्चों के पढ़ाई करने की जगह है। ऊपर के मामले में वहां पर एसी बिल्कुल भी काम नहीं करता। ऐसे में हम करें भी तो क्या करें? प्रबंधन को बार-बार शिकायत करते हैं तो कहते हैं बनवा देंगे। पढ़ाई करने आए हो पढ़ाई करो एसी की क्या जरूरत है?
RAIPUR NEWS : नालंदा परिसर में अवव्यवस्था के खिलाफ फूटा छात्रों का गुस्सा, AC और वाटर कूलर बंद, छात्र परेशान, शिकायत के बाद भी सुधार नहीं pic.twitter.com/nXT7qub4dp
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) April 13, 2023