गरियाबंद में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना तेजी से गरियाबंद में पैर पसारते जा रहा है। इसका ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ज़िले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की है।
मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, गरियाबंद में गुरुवार को 300 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें 15 कोरोना संक्रमित मरिजो की पहचान हुई वही प्रदेश में 994 कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव है हैं। गरियाबंद ज़िले में आज 15 कोरोना के मरीज मिले है ज़िले में अब 28 कोरोना के मरीज़ एक्टिव है “प्रदेश में कोरोना पॉजेटिविटी रेट 7.44 है। छत्तीसगढ़ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 994 हो गई है।
इन शहरों में इतने एक्टिव केस
वहीं बात कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की करें तो देवभोग में 12 मडेली 01 वही मैनपुर में 15 कोरोना के मरीज़ मिले है