ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Vastu tips for Food : आज हम वास्तु शास्त्र में आचार्य का कहना भोजन के दौरान किन खास बातों का ख्याल रखना जरूरी है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, भोजन करते समय इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि जितना आपको खाना है। जीवन जीने के लिए भोजन बहुत महत्वपूर्ण है और अन्न का अपमान यानी कि ईश्वर का अनादर. शास्त्रों के अनुसार जिस घर में अन्न के अपमान होता है वहां मां अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी विराजमान नहीं होती. धन-धान्य के भंडार खाली हो जाते हैं. सनातन धर्म में हर काम को सही तरीके से करने के नियम बताए गए हैं. इसी तरह भोजन से संबंधित कुछ नियमों का जिक्र शास्त्रों में मिलता है. जिनका पालन करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी. आइए जानते हैं भोजन से जुड़े कुछ कार्य जो अशुभ माने जाते हैं.उतना ही भोजन लें। घर में खासकर कि बच्चों की ये आदत होती है कि थाली में ज्यादा भोजन ले लेते हैं और खाते बहुत कम हैं। जिससे खाना वेस्ट हो जाता है। शास्त्रों में इसे बिल्कुल भी ठीक नहीं माना गया है। इससे घर के आर्थिक विकास में परेशानी आने लगती है। अतः बच्चों को और बाकी सब लोगों को भी ये बात जरूर समझाएं कि थाली में केवल उतना ही भोजन लें, जितना वो खा सकें।
वास्तु के मुताबिक जूठा भोजन छोड़ने के साथ ही रात को घर में जूठे बर्तन भी नहीं रखने चाहिए। वहीं, कुछ लोग भोजन करने के बाद थाली को टेबल और पलंग के नीचे या ऊपर कहीं भी रख देते हैं, तो बता दूं ये स्थिति भी बिल्कुल ठीक नहीं है। खाने के बाद बर्तनों को तुरंत सिंक में या घर में जहां भी बर्तन धुलते हों, वहां रखना चाहिए। इसके अलावा ध्यान रहे कि भोजन करने के बाद कभी भी उसी थाली में हाथ ना धोएं। ऐसा करना स्वयं परेशानियों को बुलावा देनी वाली बात है। अतः भोजन के दौरान इन सब छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।