महासमुंद। CG NEWS : जिले बड़ी खबर आयी है। जहां 15 वर्षीय राष्टीय खिलाड़ी सिरान खान की पश्चिम बंगाल के हुगली नदी में तैरते लाश मिला था। लापरवाही के चलते बुझ गया जावेद खान का इकलौता चिराग। 15 वर्षीय बेटे की अकाल मौत से खान परिवार में पसरा मातम। दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर परिवार सहित कलेक्टर निलेश क्षीरसागर से न्याय मांगने पहुंचे महासमुंद।
जावेद खान, मृतक का पिता-
निवेदन पत्र-
हम आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ जूनियर बालक हैंड बाल टीम 27 मार्च से 31 मार्च के बीच होने वाले हैंड बाल प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी असम में 37 वी सब जुनियर हैंडबाल चैंपियन शिप में भाग लेने के लिए शिरान खान भिलाई निवासी 24 मार्च को अपने कोच और अन्य खिलाड़ियों के साथ रायपुर से ट्रेन के माध्यम से हावड़ा पहुंचा था। 25 मार्च को हावड़ा से ट्रेन बदलकर गुवाहाटी जाना था। परन्तु 25 मार्च को दो कोच और सभी खिलाड़ी एक होटल में खाना खाये, और बाद में सभी पश्चिम बंगाल के हुगली नदी में नहाने चल दिए। नदी में नहाते वक्त ही शिरान खान लापता हो गया। कुछ समय कोच और खिलाड़ियों ने शिरान खान की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। शिरान खान के नहीं मिलने पर सभी खिलाड़ी और कोच रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे के आरपीएफ में शिरान की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और सभी गुवाहाटी के लिए निकल गए।
शिरान खान-
महासमुंद जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जावेद खान ने बताया की जिस दिन उनके बेटा गुम हुआ था। उसकी सूचना कोच ने परिवार वालों को नहीं दी। शिरान खान के बारे में बार-बार पूछने पर भी गुमराह करते रहे। मृतक शिरान खान के पिता ने आगे कहा कि कोच किस्से इजाजत लेकर हुगनी नदी में नहाने गए। जबकि कोच को मालूम था के शिरान खान को तैरना नहीं आता था। भिलाई निवासी जावेद खान ने महासमुंद कलेक्टर से कोच पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जावेद खान ने कोच पर आरोप लगाया है कि उनकी लापरवाही से उनकी बेटे की मौत हुई है।
निलेश क्षीरसागर, कलेक्टर महासमुंद-