रायपुर। CG Weather Update : छग में तेज गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल को आंधी-तूफान और बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की व्यक्त की है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक 15 अप्रैल को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात होने की भी संभावना है. हालांकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है, लेकिन वृद्धि का क्रम लगातार जारी रहने की संभावना है।
रायपुर का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
सुबह से ही गर्मी का अहसास हो रहा है. दोपहर की धूप जलाने लगी है. शुक्रवार को रायपुर( raipur) का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस था।अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। बिलासुपर और राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहा।