PUBLISHED BY NEERAJ GUPTA
रायपुर। CG BIG NEWS : देशभर में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा हिंट दिया है। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं। हमने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अभी एक मीटिंग की थी। सीएम ने कहा जरूरी होगा को और ज्यादा सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि अभी चीफ सेक्रेटरी ने कोविड को लेकर बैठक की थी इस बैठक में सभी कलेक्टरों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि सख्ती बढ़ाने की जरूरत है।
सीएम ने कहा कि जो निर्देश दिए गए हैं उन्हें और सख्ती से लागू किया जाएगा। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनकी भी टेस्टिंग के लिए निर्देश दिए गए हैं। भीड़-भाड वाली जगहों में फिर से कोविड के अनुकूल व्यवहार किया जाना जरूरी है। कोरोना के बढ़ते मामलों में सीएम ने चिंता जताई है।
छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे केस
छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस एक बार फिर से बढञने लगे हैं। बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 209 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड का पॉजिटिव रेट 13.78 फीसदी हो गया है। 1517 लोगों की टेस्टिंग की गई जिसमें से 209 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दुर्ग जिले में सबसे ज्यादा 38 मामले आए हैं। राजनांदगांव में 9, बालोद में 2, बेमेतरा में 1, रायपुर में 11, महासुमद में 17, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 19 और रायगढ़ जिले में 12 मामले सामने आए हैं।
रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोविड के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। राजधानी में 192 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है। राहत की बात है कि प्रदेश में कोविड के कारण मौत का आंकड़ा बहुत कम है। शुक्रवार को कोरोना के कारण बालौदा बाजार जिले में एक मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है।