ओडिशा। Curfew in Sambalpur : छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के शहर संबलपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान ताजा हिंसा की खबरों के बाद शनिवार को संबलपुर में अगली सूचना तक कर्फ्यू लगा दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार शाम को हनुमान जयंती पर शोभायात्रा निकाले जाने के बाद हिंसा हुई।
जानकारी के मुताबिक हनुमान जयंती पर बुधवार को बाइक रैली निकली थी. इस दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. यह मामला इतना बढ़ा कि दोनों समुदाय के लोग सड़क पर आ गए. कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और दुकानों में आग लगा दी. इस झड़प में पुलिस के 10 जवान घायल हो गए. शहर की वर्तमान स्थिति की जानकारी मिलने के बाद संबलपुर उपजिलाधिकारी ने आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144(1) के तहत कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की। नगर थाना, धानुपाली थाना, खेतराजपुर थाना, ऐंथापाली थाना, बरेईपाली थाना एवं संबलपुर के सदर थाना क्षेत्र के अधिकार क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति या समूह को तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। प्रशासन की ओर से हेल्पलाइन नंबर 7655800760 जारी किया गया है, जिसमें लोग किसी भी तरह की इमरजेंसी की स्थिति में सूचना दे पाएंगे. दूसरी ओर, भुवनेश्वर और कटक में सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है.
पथराव की घटना में 10 पुलिसकर्मी घायल
झड़प के दौरान पथराव की घटना में कुल 10 पुलिसकर्मी और हनुमान जयंती समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर कार सहित लगभग 12 सदस्य घायल हो गए। संबलपुर में दंगा करने के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और कुछ को हिरासत में भी लिया गया है।फिलहाल संबलपुर में बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात है. पुलिस की गाड़ियां पेट्रोलिंग कर रही हैं।