बैंक लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट्स (FD) की ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में एफडी पर मिलने वाला ब्याज तेजी से बढ़ा है। एक बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.50 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहा है। यह यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक है। बैंक अपनी एक स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर 9.50 पर्सेंट तक का ब्याज दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक के अलावा इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी 9 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।
1001 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9.50% का ब्याज
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की 1001 दिन वाली फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 1001 दिन वाली FD पर बैंक 9.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक की एक खास एफडी स्कीम में भी ग्राहकों को आकर्षक ब्याज मिल रहा है। यह एफडी स्कीम 501 दिन की है। 501 दिन वाली इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में सामान्य ग्राहकों को 8.75 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 9.25 पर्सेंट का ब्याज मिल रहा है।
700 दिन की एफडी पर यह बैंक दे रहा 9% का ब्याज
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने 700 दिन वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 8.25 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को बैंक 700 दिन वाली एफडी पर 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, बैंक 701 दिन से लेकर 5 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सामान्य ग्राहकों को 7.50 पर्सेंट और सीनियर सिटीजन्स को 8.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट दे रहा है।
888 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9% का ब्याज
इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी 888 दिन वाली एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को इतनी ही अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 9 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। 889 दिन से लेकर 3 साल की एफडी (FD) पर इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक सामान्य ग्राहकों को 8 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन्स को 8.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है।