रायपुर : CG CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामले ने एक बार फिर राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 135 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई है. वहीँ औसत पॉजिटिविटी दर 9.55 प्रतिशत पहुंच गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना विस्फोट, आज मिले 400 के पार संक्रमित, क्या फिर लग सकता है लॉकडाउन ?
वहीं प्रदेश में आज कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 18 जिला से कोरोना संक्रमित पाए गए. शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. प्रदेश में आज 16 अप्रैल को 18 जिला में 135 मरीज पाए गए हैं. जहां बिलासपुर में सबसे अधिक 23 मरीज मिले हैं. इसके अलावा कोंडागांव में 19, दुर्ग में 20, सरगुजा में 12, रायगढ़ में 12 और रायपुर में 11 मरीज मिले. वहीं बाकी जिलों में 10 से भी कम मरीज मिले हैं.
CG CORONA BREAKING : देखें जिलेवार आंकड़े