कांकेर। CG NEWS : क्षेत्रीय विधायक अनूप नाग ने सोमवार को नवनिर्मित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय अंतागढ़ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अंतागढ़ को विकास के पथ में अग्रसर होने के लिए इस कार्यालय को बेहद अहम बताया। उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी जो भी समस्याएं होगी उसका समाधान आपसी भाईचारे और सद्भाव के साथ निपटाने को प्राथमिकता दिया जायेगा ।
श्री नाग ने कहा कि इस कार्यालय का लोकार्पण एक यादगार अवसर है। जनता को पुलिस का सहयोग व सहायता जल्द मिले और थाने की दूरियां कम हों, इसके लिए सरकार द्वारा सुरक्षा दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की संख्या बढ़ाने का कार्य किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार जनता को सुरक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिना जन सहयोग के अपराध नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। विधायक नाग ने आगे कहा कि सुदूर क्षेत्र होने के नाते अंतागढ़ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय की स्थापना होने से काफी सारी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और स्थानीय पुलिस को भी कार्य करने में काफी सहूलियत होगी।
विधायक नाग ने पुलिस बल को जताया आभार
विधायक नाग ने कहा की यह मेरे अंतागढ़ वासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है उन्होंने कहा की मेरे क्षेत्रवासियो की वर्षो पूरी मांग थी की यहां अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का दफ्तर हो । इस वर्षो पुरानी तमन्ना या ख्वाइश को हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने पूरा करके दिखा दिया है मैं मेरे क्षेत्रवासियो की ओर से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और पूरे क्षेत्रवासियो को ढेर सारी बधाई देता हूं।
बस्तर के आईजी, डीआईजी समेत, एसपी और एएसपी की रही मौजूदगी
इस कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी, उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर बालाजी राव, पुलिस अधीक्षक कांकेर शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर बटालियन जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन लाल सिन्हा, sdop अमर सिदार , थाना प्रभारी रोशन कौशिक, समेत पुलिस विभाग के स्टाफ, बच्चे एवं स्थाननीय लोग मौजूद थे।