रायपुर। Raipur Bhent Mulakat : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम राजधानी रायपुर में आयोजित किया गया है, इस दौरान सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रगति मैदान, पंडरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने राज्य गीत “अरपा पैरी के धार” से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से संवाद करना शुरू किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का उद्देश्य योजनाओं के सही क्रियान्वयन की जानकारी लेना है। हमने शहरी क्षेत्रों में भी राशन वितरण की योजना प्रारंभ की, ताकि सभी को राशन मिल सके, कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड बनाने से छूटा नहीं है।
मुख्यमंत्री से बात करते हुए मल्लिका कर्मकार ने बताया कि मेरे परिवार में 4 सदस्य हैं, परिवार के सभी सदस्यों को पर्याप्त राशन मिल रहा है। नमक, शक्कर, चावल मिलता है, मिट्टी तेल महंगा होने के कारण नहीं लेते। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी परिवारों के लिए राशन की व्यस्वथा की गई है।
ग्राम मटियाहा तहसील गुंडरदेही के थानेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर कविता सुनाई। मुख्यमंत्री से बात करते हुए थानेश्वर ने अपने गाँव में कला मंच बनाने के लिए 8 लाख रुपए की राशि की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने कला मंच के लिए राशि प्रदान करने का आश्वासन दिया।
RAIPUR BHENT MULAQAT : गुंडरदेही के थानेश्वर साहू ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं पर सुनाई कविता, अनोखे अंदाज में सीएम से की 8 लाख की मांग pic.twitter.com/84zer9L9vU
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) April 17, 2023