रायपुर। RAIPUR NEWS : चुनाव नजदीक है, ऐसे में बिरनपुर की घटना के बाद से उपजे विवाद ने कांग्रेस और भाजपा के नेता एक दूसरे को हेट स्पीच के मामले में कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। सोमवार को इसी के तहत भाजपा के सभी दिग्गज नेता सिविल लाइन थाने में इस मामले में जवाब देने पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस शिकायत को झूठी शिकायत बताया है।
वहीं छत्तीसगढ़ का सांप्रदायिक सद्भाव खराब करने और हेट स्पीच देने के मामले में भाजपा नेताओं ने भी सिविल लाइन थाने में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ शिकायत की है। साथ ही शिकायत पर नोटिस जारी करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वहीँ इसी बीच पूर्व मंत्री राजेश मूणत का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह गिड़गिड़ाते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं।
RAIPUR NEWS : सिविल लाइन थाने में गिड़गिड़ाते हुए FIR दर्ज करने की मांग करते रहे पूर्व मंत्री राजेश मूणत, देखें VIDEO pic.twitter.com/rS9KykS0bw
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) April 17, 2023