रायपुर।अमृत मिशन जल योजना के तहत जलवाहिनी ( पाईप लाइन ) बिछाने में इंडियन हयूम पाईप लाईन कम्पनी ने लापरवाही बरती है ।
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम आयुक्त को पत्र लिखकर शिकायत की है कि सैकड़ों घरों में टेस्टिंग के बाद भी पानी नही पहुंच रहा है अब जगह जगह पाईप लाईन चोक हो गया है कह कर आई एच पी ठेका कम्पनी के द्वारा गढ्ढा खोदा जा रहा है । लगभग 20 से अधिक सड़को पर गड्ढा खोदकर 15 दिनों से छोड़ दिया गया है , अब इन गढ्ढों से ना केवल यातायात की समस्या हो रही है बल्कि दुर्घटना भी होने लगी है ।
अमृत मिशन जल योजना आई एच पी ठेका कम्पनी पर कोई नियंत्रण नहीं
नगर निगम के अधिकारियों का अमृत मिशन जल योजना आई एच पी ठेका कम्पनी पर कोई नियंत्रण नहीं है । ठेका कम्पनी को 31 मार्च 2021 को कम पूर्ण कर लेना था , एक वर्ष के लिए इसकी समयावधि बढ़ाते हुए 31 मार्च 2022 की गई थी लेकिन कम पूर्ण नही होने पर 30 सितम्बर 2022 तक पाईप लाइन बिछाने की अवधि को और बढाया गया । आईं एच पी ठेका कम्पनी ने तब भी कम पूर्ण नही किया 31 दिसम्बर 2022 तक काम करने की अवधि बढ़ाते हुए ठेका कम्पनी को हर घर मे नल मीटर कनेक्शन के साथ लगाने का समय दिया था ।
अब तक सभी घरों में क्यों नल कनेक्शन और मीटर नही लग पाएं
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे ने निगम आयुक्त से माँग की है कि वे स्वयं वार्ड में आकर देखें की लगभग 20 स्थानों पर फिर से क्यों गढ्ढा खोदा गया है और सैकड़ों घरों में टेस्टिंग के बाद भी पानी नही पहुँच रहा है । अब तक सभी घरों में क्यों नल कनेक्शन और मीटर नही लग पाएं है । नगर निगम के कौन से अधिकारी है जो कि IHP ठेका कम्पनी के अपूर्ण कार्य को पूर्ण मानकर भुगतान कर चुके हैं । गर्मी का समय हैं नागरिकों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अपेक्षा है की निगम आयुक्त ध्यान दे।