Whatsapp Down: मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप को लेकर कई यूजर्स की शिकायतें आई हैं। कई भारतीय यूजर्स ने वॉट्सऐप के डाउन होने की शिकायत की है। यूजर्स की शिकायत है कि वे आज सुबह करीब 9 बजे के बाद से ऐप पर कई तरह की परेशानी झेल रहे हैं.
यूजर्स की शिकायतें हैं की ऐप पर फोटो शेयर करने से लेकर वीडियो डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है। हालांकि, कुछ भारतीय यूजर्स ने ऐप को कल रात से ही डाउन होना पाया है। यूजर्स ने वॉट्सऐप डाउन होने की शिकायत सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर भी की है। बताया जा रहा है कि ऐप में एंड्राइड बीटा यूजर्स को ज्यादा परेशानी आ रही है।
ठप्प हुई वॉट्सऐप की सर्विस
आउटेज की रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर की मानें तो वॉट्सऐप का इस्तेमाल करने वाले आधे से ज्यादा यूजर्स को ऐप में परेशानी आ रही है। करीब 43 प्रतिशत वॉट्सऐप यूजर्स को ऐप के इस्तेमाल में परेशानी आई है। करीब 41 फीसदी वॉट्सऐप यूजर्स ने कन्नेक्शन से जुड़ी परेशानी की रिपोर्ट की है।
वहीं 16 प्रतिशत यूजर्स के लिए यह परेशानी मैसेज सेंड करने से जुड़ी है। हालांकि, वॉट्सऐप की ओर से इस तकनीकी समस्या पर अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारी जानकारी नहीं आई है।
यूजर्स ट्विटर पर कर रहे शिकायत
वॉट्सऐप डाउन होने की शिकायत यूजर्स कल से ही कर रहे हैं। इन शिकायतों में बताया जा रहा है कि इंटरनेट फास्ट होने के बावजूद भी ऐप पर वीडियो को डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है।