पलारी। Palari News : ‘द आईडियल एकेडमी इंग्लिश’ स्कूल प्रमाण पत्र वितरण में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला बलौदा बाजार प्रवक्ता व ग्राम पंचायत दतान (प) के पूर्व सरपंच महेश बारले के आतिथ्य में साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन परीक्षा में नेशनल लेबल में गोल्ड मेडल पाने वाले 5 विद्यार्थी को पुरस्कृत किया गया।
जिसमें पावनी साहू, देविका जयसवाल, तुषार यादव भावी सिन्हा, पूरब वर्मा एवं सर्टिफिकेट पाने वाले 23 विद्यार्थी आराधना पटेल, भाभी सिन्हा, पावनी साहू, पार्थिव साहू, पूनम साहू, आदित्य साहू, भावना साहू, दीपेश यादव, फलक वर्मा, कोटिल यादव, पूर्वा यादव, भ वर्मा, ट्विंकल खुटे, युवराज वर्मा, दिव्या साहू, दुर्गेश साहू, लवली साहू, देवेश वर्मा, सानिया साहू, विनय वर्मा, आयुष मानिकपुरी, रूद्र कुमार साहू, एवम शैलेश वर्मा सभी विद्यार्थी को बारले ने प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्कूल संचालक सुभाष वर्मा प्राचार्य विद्या वर्मा, शिक्षिका योगेश्वरी पटेल, रुकमणी वर्मा, पूनम वर्मा, कुमारी शशि साहू, कुमारी पायल साहू, निराशा यदु, सभी शिक्षिक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे।