रायपुर। Singer Pratibha Baghel : छत्तीसगढ़ में सस्टेनेबल पर्यटन को बढ़ावा देने और इसमें सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर्स की भूमिका सुनिश्चित करने के इरादे से छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने शहीद स्मारक भवन में परिचर्चा का आयोजन किया. इस मौके पर लाइव म्यूजिक प्रोग्राम हुआ. इसमें बाॅलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने अपने सुरीली गानों से दर्शकों का दिल जीता।
बता दें कि सिंगर प्रतिभा ने दिल दिया गलां, मैं तेनू समझावा की समेत अनेक गानों की मनमोहक प्रस्तुति दी. दर्शकों ने भी फ्लैश लाइट जलाकर माहौल जमाया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री ताम्रध्वज साहू थे. उन्होंने कहा, पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. इस तारतम्य में सलाहकार गौरव द्विवेदी ने कहा, हमें इस पर विचार करना होगा कि, हम छग के कल्चर को बचाकर टूरिज्म को कैसे पैदा करें, और टूरिज्म को कैसे बढ़ावे।