PUBLISHED BY NEERAJ GUPTA
रायपुर। CG BREAKING : हमेसा ही विवादों से घिरे रहने वाला छत्तीसगढ़ का पत्रकारिता विश्वविद्यालय कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय आज फिर चर्चा का विषय बन गया है, यहां के प्रोफेसर शाहिद अली के खिलाफ फर्जी नियुक्ति के मामले में केस दर्ज किया गया है, इसकी शिकायत विश्वविद्यालय के ही एसोसिएट प्रोफ़ेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल ने किया है। मामला मुजगहन थाना अंतर्गत का है।
दरअसल लंबे समय से पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रहे डॉ. शाहिद अली ( Dr. Shahid Ali) पर फर्जी दस्तावेज और डिग्री का आरोप लग रहा था, यह मामला फिर से तूल पकड़ चुका है और मामला थाने तक जा पहुंचा है। डॉ. शाहिद अली के खिलाफ थाने में 420 समेत कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। डॉक्टर शाहिद अली के खिलाफ यह शिकायत कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर शैलेंद्र खंडेलवाल ने की है। डॉक्टर शाहिद अली पर आरोप है कि वे कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कूटरचित और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए हैं।
ALSO READ : BIG NEW : ऑफर देकर पहले किया फायनेंस… अब भुगतान में हो रही देरी तो… गुंडागर्दी पर उतरी फायनेंस कंपनियां
शिकायत में कहा गया है कि डॉक्टर शाहिद अली ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र और दस्तावेजों का उपयोग करके विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद हासिल किया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि उनके दस्तावेजों के जारीकर्ता संस्थानों के साथ ही गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से मिले प्रमाण पत्र की असलियत की पुष्टि की जा सकती है। शिकायतकर्ता नहीं है दावा भी किया है कि वह सारे दस्तावेज उपलब्ध करा देंगे।
बता दें कि एसोसिएट प्रोफेसर शैलेन्द्र खंडेलवाल के खिलाफ छात्रा से छेड़छाड़ और फिजिकल रिलेशन की डिमांड करने का आरोप लगा था। जिसकी रिपोर्ट रायपुर महिला थाने में दर्ज की गई थी। एसोसिएट प्रोफेसर पर छात्रा से अश्लील हरकतें करने और किसी को बताने पर एग्जाम में फेल कर देनें की धमकी देने का आरोप लगा था।
ALSO READ : CG News : पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ मामले में प्रोफ़ेसर के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा