बिलासपुर। CG NEWS : एसईसीआर बिलासपुर के शहडोल सेक्शन सिंहपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार को सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया। दोनों रेल के बीच आमने सामने टक्कर हो गई। यहां खड़ी मालगाड़ी से बिलासपुर जा रही मालगाड़ी टकरा गई।इसी दौरान तीसरी मालगाड़ी वहीं से गुजर रही थी, हादसा होते ही दोनों मालगाड़ी के डिब्बे तीसरी मालगाड़ी पर जा गिरे और इंजन में आग लग गई। हादसे में बिहार मुजफ्फरपुर निवासी राजेश प्रसाद लोको पायलट की मौत हुई है।
वहीं 5 लोको पायलट घायल हो गए हैं, जिन्हें शहडोल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। बिलासपुर और जबलपुर से रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन के पास सिग्नल ओवरशूट होने की वजह से हादसा हुआ। हालांकि, रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के पीछे क्या वजह रही, ये जांच के बाद ही बताया जा सकेगा। घटना के बाद इस रुट से जाने वाली 13 प्रमुख ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं 3 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। बचाव कार्य के बाद आवागमन फिर से वापिस शुरु किया जायेगा। फिलहाल ट्रेनों में फंसे यात्रियों को बस के माध्यम से उनके गन्तव्य तक भेजा जा रहा है।