पिपरछेडी निवासी शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, गरियाबंद ज़िला मुख्यालय से 18km दूर मदनपूर और पिपरछेडी के बीच सड़क किनारे बने गढ्ढे में मोटरसायकल के फिसलने से शिक्षक की मौत हो गई घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार पिपरछेड़ी निवासी घनश्याम देवांगन जो की दात बाय में पदस्थ था वो गरियाबंद से अपने निजी कार्य को निपटा कर वापस अपने मित्र के साथ अपने गांव पिपरछेडी जा रहा था उसी दौरान बुधवार दोपहर दो से ढाई बजे के बीच मदनपूर और पिपरछेड़ी के बीच में आमा नाला के पास सड़क किनारे बने गड्ढे में लड़खड़ा कर गिर पड़ा जिसे संजीविनी 108 के माध्यम से पिपरछेडी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोट को देखते हुए गरियाबंद ज़िला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किए वही मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, उल्लेखनीय है कि शिक्षक घनश्याम देवांगन एक पैर से दिव्यांग होने के बावजूद गरियाबंद से दिल्ली तक सायकल यात्रा किए थे इस बीच उनके यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले राज्यों के राज्यपाल मुख्यमंत्री द्वारा उनका स्म्मान किया गया था साथ ही शिक्षक घनश्याम देवांगन दिल्ली में राष्ट्रपति से भेट कर वापस लौटे थे लौटने पर स्कूली बच्चों द्वारा उनका स्म्मान भी किया गया था