Hair Growth Oil: इन दिनों हर कोई बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण का असर हमारी सेहत और त्वचा के साथ ही हमारे बालों पर पड़ने लगा है। ऐसे में ज्यादातर लोग गिरते,झड़ते और टूटते बालों की समस्या से परेशान है। वहीं, खानपान में लापरवाही और पोषक तत्वों की कमी की वजह से कई लोग बाल न बढ़ने की वजह से भी काफी परेशान रहते हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो बालों के न बढ़ने की वजह से परेशान है, तो इसके लिए आप काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं। लगभग हर भारतीय किचन में इस्तेमाल होने वाली छोटी सी काली मिर्च हेयर ग्रोथ में आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। काली मिर्च आपके बालों के लिए बेस्ट इंग्रेडिएंट मानी जाती है। आप इसके तेल की मदद से तेजी से अपने बाल बढ़ा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं हेयर ग्रोथ के लिए कैसे बनाएं
काली मिर्च का हेयर ऑयल-
हेयर ऑयल के लिए सामग्री
2 चम्मच मेथीदाने
एक चम्मच काली मिर्च
20 से 25 करी पत्ता
नारियल या ऑलिव ऑयल
जरूरत के अनुसार रोजमेरी एसेंशियल ऑयल
हेयर ऑयल बनाने का तरीका
- हेयर ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर एक पैन रखें।
- अब इसमें काली मिर्च, मेथी दाना और करी पत्ता डालकर अच्छे से रोस्ट करें।
- इन तीनों इंग्रेडिएंट्स को लाइट ब्राउन होने तक रोस्ट करें।
- अच्छे से रोस्ट होने के बाद इसे ठंडा कर मिक्सर में पीस लें।
- अब पैन में एक या दो कटोरी नारियल या फिर ऑलिव ऑयल डालें।
- तेल गर्म होने पर इसमें तैयार काली मिर्च का पाउडर मिलाएं।
- अब इसे तब तक पकाएं, तब तक तेल का रंग न बदल जाए।
- जब तेल का रंग बदलने लगे, तो गैस बंद कर इसे ठंडा होने दें।
- अब इसमें तेल की मात्रा के हिसाब से रोजमेरी ऑयल डाल दें।
- इसके बाद तेल को छानकर एक साफ जार में भरकर रख दें।
ऐसे करें हेयर ऑयल का इस्तेमाल-
- काली मिर्च से बने इस हेयर ऑयल को इस्तेमाल करना बेहद आसान है।
- इस हेयर ऑयल को लगाने के 2 घंटे बाद हेयर वॉश जरूर कर लें।
- ध्यान रखें कि इसे रातभर लगाकर न छोड़ें, क्योंकि ऐसा करने से पिंपल या फिर ब्रेकआउट की समस्या हो सकती है।
- बेहतर परिणामों के लिए आप इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।