गरियाबंद| रमजान का मुबारक महीना शुरू होते ही क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। शहर में रमजान को लेकर बच्चों में भी उत्साह नजर आ रहा है। रमजान के महीने में छोटे-छोटे बच्चे भी रोजा रखकर खुदा की इबादत करने में पीछे नहीं हैं। 23 मार्च की शाम से चांद देखने के बाद रमजानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरु हो गया। आज रमजान का 27वा रोजा है। कस्बे में 6 साल के जिशान रजा ने इस बार अपना पहला रोजा रखा। रमजान के इस पाक महीने की ओर अपने माता-पिता का रुझान, और आस्था देखते हुए बच्चे ने रोजा रखने की इच्छा जताई और रखा। जिशान ने कहा कि वह पूरे महीने रोजे रखना चाहता है। जिशान के बड़े पापा आसिफ़ मेमन नगरपालिका के सभापति ने उसके इस तरह की इबादत पर उसकी हौंसला अफजाई की।बच्चे के रोजा से होने पर माता पिता काफी खुश दिखे। वहीं पूरे परिवार के लोग रोजेदार बच्चे को दिन भर लार दुलार प्यार किया और पूरा परिवार काफी खुश दिखा। उनके चाचा साजिद मेमन ने कहा कि इतने छोटे से बच्चेने रोजा रखा, यह पूरे परिवार के लिए एक खुशी का पल है
शहर में बुधवार को चावड़ा कालोनी के पास रहने वाले 6 साल के बच्चे ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। कक्षा 1 में पढ़ने वाले बालक जिशान रजा ने आज 27वे रोजे के दिन अपना पहला रोजा रखा। उसके पिता आबिद मेमन ने बताया कि जिशान पिछले कई दिनों से रोजा रखने के बात कह रहा था। आखिरकार उसने तड़के उठकर अपनी अम्मी के साथ सेहरी कर रोजा रख लिया और जिशान ने नमाज भी पढ़ी। शाम को पूरे परिवार के साथ बैठकर बच्चों ने रोजा इफ्तार किया। इस दौरान उसने खुदा की इबादत कर अमन-चेन की दुआएं की।