रायपुर। CG NEWS : कई खेल संघो से जुड़े, भिलाई के वरिष्ठ खिलाड़ी जी रवि राजा ने कुछ साल पूर्व भिलाई मे हुए 45वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाल चैम्पियनशीप के लिए आबंटित 20 लाख की अनुदान राशि मे भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व खेल मंत्री उमेश पटेल से करके जांच की मांग करने की बातें कही है।
पिछले कुछ साल पहले खेल विभाग द्वारा भिलाई को 45वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाल चैम्पियनशीप हेतु रू 20,00,000/- का अनुदान स्वीकृत कर उन्हें प्रदान किया गया था जिसे छत्तीसगढ़ हैण्डबाल एसोसिएशन के द्वारा ऑडिट बैलेंसशीट वर्ष 2017 के लिए निर्मित करायी और जिसकी बैलेंसशीट दिनांक 14/07/2017 के पेमेन्टस् कॉलम में 45वीं सीनीयर राष्ट्रीय महिला हैण्डबाल चैम्पियनशीप को भुगतान दर्शाया है, जो कि पूर्णतः अवैधानिक है। एकमुश्त बीस लाख रूपये उक्त छत्तीसगढ़ हैण्डबाल एसोसिएशन को भुगतान करना नियम के विपरीत है।
वरिष्ठ खिलाड़ी जी रवि राजा ने इस भ्रष्टाचार का आरोप संघ के उपाध्यक्ष बसीर अहमद और उनके पुत्र पर लगाते हुए कहा कि पैसा का कोई हिसाब किताब न रखने का आशय यही हुआ कि उक्त राशि का दुरूपयोग व पैसा का बन्दरबाट पिता पुत्र द्वारा किया गया है। पत्र की शिकायत के बाद खेल विभाग ने जी रवि राजा की शिकायत को सही पाते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया है। फिर भी अब तक तक इस मामले पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
आश्चर्य कि बात ये है कि लंबे समय से संघ के उपाध्यक्ष बसीर अहमद और उनके पु़त्र द्धारा फर्जी तरीके से छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के लेटर पैड में जो बैठक बुलाया है वह लेटरपैट ही फर्जी है, जबकी छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के ओरिजनल लेटरपैड में पदाधिकारियों के नाम एवं कार्यालय का पता है परन्तु बशीर अहमद खान द्वारा जो लेटर पैड है उसमें न पदाधिकारियों के नाम है न ही कार्यालय का पता है अतः यह लेटर मैड पूर्णत फर्जी है। वरिष्ठ खिलाड़ी जी रवि राजा ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करते हुए बसीर अहमद और उनके पुत्र पर कार्यवाही की मांग की है।