दुनिया में ईद का जश्न बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल भी ईद को लेकर बाजार गुलशन हो चुके हैं. हालांकि, अभी तक ईद किस तारीख को पड़ेगी, ये सामने नहीं आया है. भारत में ईद कब मनाई जाएगी, इस सवाल पर गुरुवार (20 अप्रैल) शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी. आज शाम को अरब देशों में ईद का चांद देखने का एहतिमाम (व्यवस्था) किया जाएगा।
Read more : Eid Al Adha 2022: आज धूमधाम से मनाया जा रहा है बकरीद का त्योहार, गरियाबंद की जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज
हालांकि किसी भी सूरत में भारत में शुक्रवार को ईद नहीं हो सकती, क्योंकि शुक्रवार को भारत में 29 वां रोजा होगा और ईद 29 या 30 रोजे पूरे करने के बाद ही मनाई जाती है. अगर अरब देशों में गुरुवार की शाम ईद का चांद नहीं दिखा तो वहां ईद शनिवार को होगी, ऐसी स्थिति में भारत में शनिवार और रविवार दोनों में से किसी भी दिन ईद होने की संभावना रहेगी, लेकिन ज्यादा संभावना रविवार को रहेगी. मौटे तौर पर ये याद रखें कि भारत में ईद अरब देशों के एक दिन बाद होती है, लेकिन हर बार ऐसा होना जरूरी नहीं है।
29 से 30 रोजा रखने के बाद चांद को देखकर ईद का ऐलान किया जाता है.
रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत शुक्रवार 24 मार्च (जुमा) से हुई थी. इसके बाद 29 से 30 रोजा रखने के बाद चांद को देखकर ईद का ऐलान किया जाता है. ऐसे में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इस साल ईद शनिवार 22 अप्रैल को मनाई जा सकती है. इस्लामी कैलेंडर में रमजान नौवां महीना होता है. इस महीने में उपवास के दौरान पानी का भी सेवन नहीं किया जाता है.