परशुराम जयंती, ईद उल फितर पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर एसपी कार्यालय में बैठक रखी गई। कलेक्टर प्रभात मलीक की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कहा कि सामाजिक सद्भाव एवं आपसी भाईचारा गरियाबंद जिले की गौरवशाली परम्परा रही है ,हमें इसे आगे भी कायम रखना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी लोगों से सामाजिक सद्भाव को हर हाल में बनाए रखने का आग्रह किया। सभी से आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ पर्व में सहभागिता कर पर्व मनाने की बात कही। जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति जताई,बैठक में परशुराम जयंती, ईद उल फितर सहित आगामी त्योहारों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की। लोगों ने कई समस्याओं से भी अवगत कराया। कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
साफ़ सफ़ाई के साथ पीने की पानी समुचित व्यवस्था के दिए निर्देश
कलेक्टर प्रभात मलीक ने यह भी निर्देश दिए कि परशुराम जयंती एवं ईद के कार्यक्रम होने नमाज़ स्थल व परशुराम जयंती की पूज स्थल पर लाइट साफ़ सफ़ाई पीने के पानी की समूर्ण व्यवस्था की जाए पूजा और इबादत दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नही होना चाहिए।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने गरियाबंद में आपसी भाईचारे की मिसाल को देखा है। उन्होंने उपस्थित समाज के अध्यक्ष से इसी भाई चारे के साथ त्योहार को सकारात्मक माहौल में मनाने की बात कही। कहा कि धार्मिक आयोजन में लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत रखी जाए।
बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने गरियाबंद में आपसी भाईचारे की मिसाल को देखा है। उन्होंने उपस्थित समाज के अध्यक्ष से इसी भाई चारे के साथ त्योहार को सकारात्मक माहौल में मनाने की बात कही। कहा कि धार्मिक आयोजन में लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित ध्वनि तीव्रता के अंतर्गत रखी जाए।