रायपुर : RAIPUR NEWS : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग एवं छत्तीसगढ़ बायोटेक्नालॉजी प्रमोशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ के प्रमुख त्यौहार अक्षय तृतीया के अवसर पर 22 अप्रैल, 2023 को ‘‘अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस’’ व्यापक रूप से मनाया जाएगा। इस दिन विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित समस्त महाविद्यालयों, अनुसंधान केन्द्रों एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों में अक्ती तिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में शनिवार प्रातः 10 अजे से आयोजित ‘‘अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस’’ के राज्य स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हांगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, बीज निगम के अध्यक्ष अग्नि चन्द्राकर, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, मुख्यमंत्री के कृषि सलाहकार प्रदीप शर्मा, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह तथा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर आयोजित एक वृहद कृषक सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
मुख्यमंत्री बघेल अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस कार्यक्रम की शुरूआत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रक्षेत्र में बीज पूजा एवं माटी पूजन के साथ करेंगे। बीजों की पूजा के उपरान्त वे खेतों में ट्रेक्टर अथवा हल चलाकर इन बीजों की बुआई करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर में 11.37 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित कृषक सभागार का लोकार्पण करेंगे तथा इसके साथ ही महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कैम्प कार्यालय का उद्घाटन करेंगे।
कृषि महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित क्लस्टर क्लास रूम का करेंगे लोकापर्ण
मुख्यमंत्री कृषि महाविद्यालय परिसर में 8.96 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित क्लस्टर क्लास रूम का लोकापर्ण भी करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस समारोह में बघेल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त एवं प्रमाणीकृत बीजों की ‘‘इंदिरा बीज’’ ब्रान्ड नेम से लॉन्चिंग करेंगे। वे इस अवसर पर आयोजित वृहद कृषक सम्मेलन में कृषकों को उन्नत बीज, पौध सामग्री एवं कृषि यंत्रों तथा उपकरणों सहित अन्य आदान सामग्री का वितरण भी करेंगे।