भोपाल। Salary Hike Latest update : मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों को बड़ो तोहफा दिया है। वन विभाग ने प्रबंधकों की सैलरी में आखिरकार बढ़ोतरी कर दी है। वन विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रबंधकों के वेतन में 3 हजार रुपए का इजाफा किया है। अब उन्हें हर महीनें 13 हजार रुपए सैलरी मिलेगी। इससे पहले प्रबंधकों को पहले 10 हजार रुपए प्रति माह वेतन मिलता था। सरकार के इस फैसले के बाद से प्रबंधकों में खुशी का माहौल है। प्रदेश में समिति प्रबंधकों की संख्या 1071 है।
भोपाल के लाल परेड मैदान में सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वन मेले के शुभारंभ कार्यक्रम में पिछले साल दिसंबर में सीएम शिवराज ने कहा था कि लघु वनोपज समिति प्रबंधकों की भूमिका महत्वपूर्ण और सराहनीय है। इनका मानदेय वर्ष 2016 में 5 हजार रूपए था, जो 6 हजार रूपए किया गया था। इसे बढ़ा कर 10 हजार रूपए तक लाने का कार्य हुआ। अब इसमें पुन: वृद्धि कर 13 हजार रूपए मासिक किया जाएगा।