यमन( yemen) की राजधानी सना में रमजान ( ramjan)महीने के आखिरी दिन ज़कात यानी आर्थिक मदद बांटने के कार्यक्रम में भगदड़ मचने से 85 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। 322 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में 13 की हालत गंभीर है।
हूती सेना के लोगों ने भीड़ को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग की, जिससे बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया। इसी ब्लास्ट से घबराकर लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया और एक दूसरे को कुचलते चले गए।
ब्रिगेडियर अब्दल-खालेक अल-अघरी ने इस भगदड़ के लिए इवेंट आयोजकों को दोषी ठहराया
मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्दल-खालेक अल-अघरी ने इस भगदड़ के लिए इवेंट ( event)आयोजकों को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि अगर स्थानीय प्रशासन से बात करके यह चैरिटी इवेंट किया जाता तो ऐसी घटना न होती। आयोजकों ने बेतरतीब तरीके से फंड बांटने का काम किया।घटना के तुरंत बाद हूती विद्रोहियों ने उस स्कूल को पूरी तरह बंद कर दिया जहां इवेंट आयोजित किया गया था। गृह मंत्रालय ने बताया कि इवेंट के दो आयोजकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।