गुजरात के अरावली में गुरुवार को एक पटाखा कंपनी में आग लग गई। हादसे में चार मजदूरों की जिंदा जलने से मौत हो गई। धुआं काफी दूर से दिखाई दे रहा था।
Read more : Gujarat : भूपेंद्र पटेल लगातार आज दूसरी बार संभालेंगे CM का पद, PM मोदी भी होंगे समारोह में शामिल
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं और तुरंत आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया था। SP संजय खरात ने बताया कि चार ही लोगों के अंदर फंसे होने की जानकारी मिली थी लेकिन हमने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है।
रेलवे स्टेशन पर सोमवार (17 अप्रैल) को एक लोकल ट्रेन में आग लग गई
गुजरात के बोटाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार (17 अप्रैल) को एक लोकल ट्रेन में आग लग गई थी. यह ट्रेन अहमदाबाद के लिए रवाना होने वाली थी. हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ क्योंकि घटना के दौरान ट्रेन खाली थी।बोटाड नगर पालिका के अग्निशमन अधिकारी राजू धधल ने बताया कि ट्रेन में आग सोमवार शाम करीब 3 बजकर 45 मिनट पर लगी थी और बहुत जल्द यह ट्रेन के तीनों कोचों में फैल गई. हालांकि आग पर 4 बजकर 25 मिनट पर काबू पा लिया गया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में रेलवे का काफी नुकसान हुआ।
#WATCH | A massive fire breaks out at a firecracker company in Aravalli district of Gujarat. Two fire tenders present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/2oOnSHfpjk
— ANI (@ANI) April 20, 2023