सरकारी कर्मचारियों(central government ) की सैलरी(salary ) में भी बढ़ोतरी होती है और उनको बढ़ा हुआ पैसा मिलता है। दरअसल, अब हरियाणा सरकार(haryana ) की ओर से डीए में इजाफा(increase ) किया गया है. हरियाणा सरकार की ओर से सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे राज्य के सरकारी कर्मियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाया गया है।
REad more : Stock Market Today : सेंसेक्स 110 अंक की तेजी के साथ खुला, आज इन स्टॉक में फोकस, जानें एक्सपर्ट की राय
डीआर भी बढ़ा(DA)
वित्त विभाग ने एक अन्य आदेश में कहा कि प्रदेश सरकार ने महंगाई राहत (डीआर) भी चार प्रतिशत बढ़ा दी है, जो सातवें वेतन आयोग के तहत पेंशन/पारिवारिक पेंशन वालों को दी जाती है. आदेश में कहा गया है डीआर भी मौजूदा मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन के 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया है. यह भी एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।
अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा(salary increases ) होगा और बढ़ी हुई सैलरी(salary ) आएगी
इसके साथ ही अब सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा होगा और बढ़ी हुई सैलरी आएगी. आदेश के अनुसार बढ़ा हुआ डीए अप्रैल के वेतन के साथ मिलेगा और जनवरी से मार्च, 2023 तक का बकाया मई में दिया जाएगा. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से डीआर में भी इजाफा किया गया है. इसका फायदा भी सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा.