ग्लोबल बाजारों से संकेत आज भी नरम नजर आ रहा है। निक्केई को छोड़ दूसरे एशियाई बाजारों में दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY भी फ्लैट नजर आ रहा है । अमेरिकी बाजार कल करीब आधा परसेंट गिरकर बंद हुए। HCL टेक ने मिलेजुले नतीजे(result ) पेश किए।
REad mpre : Stock Market Closing : IT स्टॉक्स में भारी गिरावट के चलते गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स
मैक्वायरी ने स्टॉक(stock ) को आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 1580 का लक्ष्य रखा है। ब्रोकरेज के हिसाब से रुपये अनुमान से एक फीसदी कम रही है। वहीं सर्विस रेवेन्यू 9 revenue )के लिए मौजूदा वित्त वर्ष का 6.5 फीसदी से 8.5 फीसदी का गाइडेंस दिखाता है कि कंपनी की ग्रोथ इंफोसिस से बेहतर रहेगी। मैक्वायरी ने साफ किया की स्टॉक की री रेटिंग(rating ) संभवहै।
अब निचले सिरे पर निफ्टी(nifty ) के लिए 17580 पर सपोर्ट दिख रहा
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी कल पूरे दिन साइडवेज ही घूमता रहा क्योंकि क्योंकि हेडलाइन इंडेक्स कोई साफ दिशा पकड़ने में असफल रहा। अब निचले सिरे पर निफ्टी(nifty ) के लिए 17580 पर सपोर्ट(support ) दिख रहा है। अब अगर निफ्टी इसके नीचे जाता है तो फिर ये गिरावट 17500- 17400 की ओर भी जा सकती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17700 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी में और तेजी देखने को मिल सकती है।
प्री-ओपनिंग(pre opening ) में बाजार की मिली जुली शुरुआत
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत मिली जुली रही। 09:03 बजे के आसपास सेंसेक्स 124.97 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 59,507.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 30.70 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त साथ 17655. 15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।