उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार ( friday)रात भीषण सड़क हादसा हो गया। बाईपास पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल ( injured)हैं।
घटना की जानकारी पर DM नीतीश कुमार और DIG/SSP मुनिराज भी पहुंचे हैं। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वहीं, हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में डाल दियाफिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन( rescue operation) कंप्लीट होने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान जिलाधिकारी अयोध्या, आईजी प्रवीण कुमार, डीआईजी और एसएसपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर और सभी क्षेत्राधिकारी ने संभाल रखी थी. हादसा अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बूथ नंबर चार पर हुआ. जब ओवर टेक करने के चक्कर में पीओपी लदी हुई ट्रक बस के ऊपर पलट गई।