Contents
अक्षय तृतीया यानी अक्ती के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में गुड्डा-गुड़िया के विवाह की रस्म अदायगी होती है. गांवों में बच्चों ने गुड्डा-गुड़िया की शादी रचाई. इस दौरान मिट्टी के गुड्डा-गुड़िया की पूजा अर्चना की गई.साथ ही साथ किसी असली शादी के जैसे ही रस्म निभाए गए. इस पर्व का हिंदू रीति रिवाज में बड़ा ही महत्त्व है नन्हें-मुन्हें बराती निकले। घरातियों ने भी उनका स्वागत किया। सारा इंतजाम बच्चों की ओर से किया गया था। अक्ती के मौके पर गांव के गली मोहल्लों में विवाह गीत बजते रहे।पुराना मंगल बाज़ार में सजे चार मंडपगरियाबंद के सबसे पुराने मुहल्ले में एक पुराना मंगल बाज़ार जहाँ आज अक्षय तृतीया पर पर सबसे ज्यादा बच्चों में उत्साह दिखाई दिया।नन्ही स्नेहा ने अपने घर में ही पूरा शादी का कार्यक्रम रखवाया और बाक़ायदा पूरे रश्म रिवाज के साथ मंडप सजाया और गुड़ियों की शादी रचाई गई।अबूझ और महामुहूर्त है पुण्य फलदायी,सबसे बड़ा दान कन्यादान- इन वैवाहिक संस्कारों की देते हैं सीख -दीप सिन्हास्नेहा के पिता दीप सिन्हा ने बतलाया बच्चो को उनके परंपरा और रश्मो रिवाज को जानने और समझाने के के लिए अक्षय तृतीय की परंपरा वर्षों से चली आ रही है , गुड्डा-गुड़िया का ब्याह रचाते समय दोनों पक्ष के लोग बाकायदा तालाब से चूलमाटी लेने जाते हैं। देवी-देवता को प्रतिष्ठापित करते हैं, आज घरों में बच्चों की टोली ने बड़ों के साथ मिलकर मंडप सजाया। फिर विधि-विधान के साथ गुड्डे-गुड़ियों की शादी की। घरातियों ने भी उनका स्वागत किया।इससे पहले बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों के ब्याह का निमंत्रण दिया। गुड़िया की शादी में बच्चों ने चूलमाटी से लेकर हल्दी चढ़ाने की रस्म निभाई। एक आम शादी की तरह ही सभी रस्म पूरी की गई। बच्चों का पक्ष गुड्डे और दूसरा पक्ष गुड़िया के साथ रहा। मंडप तक बरात पहुंचे और विवाह की रस्म पूरी की। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए परिवारजन और मोहल्ले वासी भी पहुंचे। गुड्डे-गुड़िया को पीले चावल का तिलक लगाते हुए टिकवन भेट किया। फिर मंडप में बच्चों का उत्साहवर्धन करने बड़ों ने टिकावन दिया।शादी के बाद गुड़ियों की विदाई की भी रस्म निभाई गई। सारा इंतजाम बच्चों की ओर से किया गया था। अक्ती के मौके पर गांव के गली मोहल्लों में विवाह गीत बजते रहे।बुजुर्ग महिला धरमीन बाई सिन्हा ने बतलाया अक्ति तिहार और मिट्टी के खिलौनों की हुई शादी, की परंपरा और महत्वआज के दिन बिना पंचांग देखे ही शुभ कार्य करने की परंपरा है. इस महामुहूर्त को छत्तीसगढ़ में ‘अक्ती’ के रूप में जाना जाता है. इस पर्व का हिंदू रीति रिवाज में बड़ा ही महत्त्व है. इस दिन माता-पिता अपने विवाह योग्य संतानों का विवाह पंडितों, पुजारियों से बिना पूछे ही तय कर देते हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि इस महामुहूर्त में हर रश्म को निभाया जा सकता है. सभी प्रकार के शुभ काम हो सकते है. इस मुहूर्त में किसी भी तरह के नए व्यवसाय का शुभारंभ, गृह प्रवेश, सगाई, शादी, नामकरण, जनेऊ संस्कार करने से वह फलदाई होता है. संस्कृत भाषा में, ‘अक्षय’ शब्द का अर्थ है ‘कभी कम न होने वाला’. ऐसा माना जाता है कि यज्ञ, हवन, दान और जप का लाभ व्यक्ति के साथ हमेशा बना रहता है. ऐसा कहा जाता है कि जो जोड़े अक्षय तृतीया के दिन शादी करते हैं उन्हें अनंत समृद्धि और एक साथ रहने का आशीर्वाद मिलता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि सूर्य और चंद्रमा अपने सबसे उज्ज्वल चरण में रहते हैं और ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन किसी भी शुभ मुहूर्त की आवश्यकता नहीं होती है.