Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने-चाँदी खरीदने वाले के लिए खुशखबरी है. वैश्विक बाजारों में सोने-चाँदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 345 रुपये के नुकसान के साथ 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,410 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 675 रुपये की गिरावट के साथ 74,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इन्हें भी पढ़ें : Gold Silver Price Today : सातवें आसमान पर पहुंचा सोना, चांदी 75 के पार, जानिए 10 ग्राम सोने की कीमत
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली में सोने की कीमत 345 रुपये की गिरावट के साथ 60,065 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,982 डॉलर प्रति औंस रह गया, चांदी भी घटकर 24.95 डॉलर प्रति औंस पर रही।