KKBKKJ Box Office : बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की लेटेस्ट फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर रिलीज हुई. रिलीज़ होते ही ये फिल्म देश भर में ही नहीं बल्कि ग्लोबली भी खूब धमाल मचा रही है.
इन्हें भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release : सलमान की फिल्म को पहले दिन ऑडियंस का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स, जानिए कैसी है फिल्म
पहले दिन सलमान की फिल्म ने 15.81 करोड़ की कमाई जो उम्मीदों से कम थी. हालांकि, फिल्म ने दूसरे दिन 25.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. पूरे देश में नेट और तीसरे दिन 26.61 करोड़ के शानदार कलेक्शन के साथ ‘किसी का भाई किसी की जान’ की वर्ल्ड वाइड कमाई अब 112.80 करोड़ रुपये हो गई है.
KKBKKJ Box Office : KKBKKJ ने कितनी किया वर्ल्ड वाइड कलेक्शन?
सलमान खान के इस फिल्म की कमाई की बात करें तो देश में 15.81 करोड़ की शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन बढ़कर 25.75 करोड़ हो गया और तीसरे दिन फिल्म ने 26.61 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 68.17 करोड़ हो गई है.
फिल्म ने घरेलू बाजार के अलावा ओवरसीज मार्केट में भी बेहतर परफॉर्म कर रही है इसी के साथ फिल्म फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की माने तो फिल्म ने विदेशी मार्केट में कुल 4.5 मिलियन डॉलर यानी 37 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं इंडियन और विदेशी बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन जोड़ा जाए तो ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है.
KKBKKJ Box Office : स्टार कास्ट
सलमान खान के प्रोडक्शन की फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर है. फिल्म फुल ऑफ एक्शन, फैमिली-ड्रामा और रोमांस से भरी है.