अंक ज्योतिष (Numerology) ज्योतिष विज्ञान की एक महत्त्वपूर्ण शाखा है और अंकों का प्रभाव हमारे दैनिक जीवन को किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता रहता है.
राजा अंक 1 होता है और 1 नम्बर का संबंध सूर्य से है इसलिये मूलांक 1 वाले राजा की तरह ही जीवन जीना पसंद करते हैं . लेकिन इस सप्ताह मूलांक 1 वाले राजा की तरह नही बल्कि साधक की तरह रहना पसंद करेंगे साधक का मतलब यहाँ ईश्वर के ध्यान या आध्यात्म की तरफ आकर्षित होने से है. इसलिये इस सप्ताह अपने व्यक्तित्व में नयी तासीर लेकर आयेंगे
मूलांक 2 (जन्म तिथि 2,11,20,29)
अंकशास्त्र में चंद्रमा के प्रभाव और उसकी शक्ति को सूर्य के बाद का स्थान प्राप्त है यानी गुणों में सूर्य के बाद चंद्रमा की जगह है और चंद्रमा का संबंध मूलांक 2 से है, चंद्रमा संपत्ति, माता, और सुख का कारक है इसका मतलब है कि जिस व्यक्ति का मूलांक 2 है वो येन -केन प्रकारेण ऊपर लिखी 3 बातों में अवश्य ही भाग्यशाली होते हैं. ये तो हो गई आपके नैसर्गिक भाग्य की बात .अब करते हैं इस सप्ताह कैसा रहने वाला है आपका भाग्य, मूलांक 2 वाले इस सप्ताह सपनों के पंख लगाकर बहुत ऊंचाई तक उड़ेगे यानी मन अच्छा रहेगा, खुश रहेंगे,कोई रुका हुआ काम भी पूरा होगा, आर्थिक मामलों मे संतुष्टि उनके सपनों के पंख को और बड़ा करेगी, ऑफिस के कामकाज में परिश्रम करेंगे, परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारने का योग है
मूलांक 8 (जन्म तिथि 8,17,26)
“भय बिन होय न प्रीत ” ये एक 5 शब्द का वाक्य इनके पूरे जीवन को चरितार्थ करता है, आप पूछ सकते हैं कि कैसे? तो ध्यान से पढ़िए मूलांक 8 वालों के जीवन में सम्मान लड़कर मिलता है अपने आप चल कर भाग्य इन्हे सम्मान नहीं दिलाएगा, यानी हर जगह सम्मान का संघर्ष इनके मन मस्तिष्क में चलता रहेगा, दिल से बहुत सुन्दर व्यक्तित्व होता है. इन्हे परेशानी रह रह कर मिलेगी. लेकिन बिगड़े घोड़े को चाबुक कब मारनी है ये इन्हे पता होता है और फिर वही घोड़ा इन्हे दरिया पार भी कराता है।