शेयर बाजार ( share market)में आज सपाट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ 59,999 पर और निफ्टी भी गिरावट के साथ 17,723 पर ट्रेड कर रहे हैं. बाजार पर दबाव बनाने का काम IT और फार्मा स्टॉक्स कर रहे हैं।
Read more : Stock News : मेटल स्टॉक,₹75 के शेयर ने दिया 526% रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹6.26 लाख, निवेशकों की हुई मौज
इक्विटी इन्वेस्टमेंट की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए SILS से करार
SILS: Serum Institute of Life Sciences
ओरिजनल इक्विटी स्ट्रक्चर को वापस लेने पर सहमति
बायोकॉन बायोलॉजिक्स को सालाना 10 Cr वैक्सीन मिलेंगे
बायोकॉन बायोलॉजिक्स के पास सीरम वैक्सीन का डिस्ट्रीब्यूशन राइट होगा
लोन कन्वर्जन के जरिए $15 Cr का अतिरिक्त निवेश करेगी सीरम
अतिरिक्त निवेश के बाद सीरम की इक्विटी बढ़कर $30 Cr
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर( trigger)
डाओ 65 अंक चढ़ा, दिन की ऊंचाई पर बंद
आज निफ्टी में 3, F&O में 3 नतीजे
आज मैनकाइंड फार्मा का IPO खुलेगा
शक्कर, कॉफी कीमतों में बड़ी तेजी
अमेरिकी बाज़ारों में मिला जुला एक्शन170 अंक की रेंज में कारोबार
उतार चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाज़ारों में मिला जुला एक्शन170 अंक की रेंज में कारोबार के बीच DOW 70 अंक ऊपर बंद हुआNASDAQ में 0.3% की गिरावट10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 3.5% के नीचे। पोस्ट मार्किट ट्रेडिंग में फर्स्ट रिपबलिक बैंक का शेयर 22% टूटा।