WTC Final Team India : BCCI ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। WTC का फाइनल मुकाबला सात जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा। इसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। अब BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।
इन्हें भी पढ़ें ; IND vs BAN : टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम ने शुरू की तैयारी, BCCI ने शेयर की फोटोज
टीम की कमान एक बार फिर से रोहित शर्मा के ही हाथ में रहेगी, आईपीएल में CSK के लिए बेहतरीन खेल दिखा रहे अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर से टीम इंडिया का टिकट मिल गया है।
WTC Final Team India : टीम में अजिंक्य की वापसी
BCCI की ओर से जिस टीम का ऐलान किया गया है, करीब 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया में वापसी कर ली है। आईपीएल 2023 में वे धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे हैं। यहां पर वे विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
WTC Final Team India : इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से खेला जाएगा फाइनल
WTC की अंक तालिका में नंबर एक और दो पर रहने वाली टीमों की फाइनल में एंट्री हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 66.67 रहा था, यानी टीम इंडिया नंबर एक पर थी, वहीं टीम इंडिया 58.8 के जीत प्रतिशत के साथ नंबर दो पर रही थी। फाइनल मैच सात जून से इंग्लैंड के ओवर मैदान पर खेला जाएगा। मैच में अगर बारिश बाधा बनती है तो उसके लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।