PUBLISHED BY NEERAJ GUPTA
रायपुर। CG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में आज और कल दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के मद्देनजर प्रदेश में दो दिन यानी 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की है।
ALSO READ : Breaking News : पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कलेक्टर, कमिश्नर और एचओडी को भेजे पत्र में कहा कि बादल का 25 अप्रैल को निधन हो गया और केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत नेता के सम्मान में पूरे देश में 26 और 27 अप्रैल को दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा।
ALSO READ : Breaking News : पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल का निधन, 95 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पत्र में कहा गया है, ‘शोक के दिनों में, राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और इन दो दिनों में कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं होगा।’
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मोहाली के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वे 5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे।
देखें आदेश