ग्लोबल मार्केट ( global market)में आज सोने-चांदी के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. वहीं, घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में कमजोरी देखी जा रही है. एमसीएक्स सोना जून वायदा 69 रुपये की कमजोरी के साथ 60,192 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ देखा गया है.
REad more : Gold Silver Price Today : सोने-चाँदी के रेट में आई गिरावट, दोनों के कीमत गिरकर हुई इतनी
बता दें, बीते कारोबारी सत्र में सोना जून वायदा 60,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर निपटा था. जबकि, चांदी मई वायदा 74, 263 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के रेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के भावों में कमजोरी देखी जा रही है. हाजिर सोना 4.11 डॉलर( dollar) की गिरावट के साथ 1,996.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया. हाजिर चांदी 0.07 डॉलर( dollar) की कमजोरी के साथ 25.01 डॉलर प्रति औंस पर है.
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह बुधवार आज 24 कैरेट सोना महंगा होकर 60434 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 60192 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 55358 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 45326 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 35354 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।