देश में 157 नए सरकारी नर्सिंग कॉलेज( govt nursing college) खोले जाएंगे। कैबिनेट ने आज यह फैसला लिया।
Read more : CM भूपेश बघेल ने मठपारा निवासी राजू नायक के घर पर लिया स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी भोजन का आनंद
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि जहां मेडिकल( medical college) कॉलेज है वहां ही 10 करोड़ रुपए के सहयोग से एक नर्सिंग कॉलेज बनाया जाएगा। इसके अलावा नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी 2023 को भी मंजूरी मिली है। देश में मेडिकल डिवाइस की मांग बढ़ी है। इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पॉलिसी तैयार की गई है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इसके लिए 1570 करोड़ रूपये मंजूर किये गए हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले का मकसद देश में नर्सिंग क्षेत्र के पेशेवरों की संख्या बढ़ाने के साथ गुणवत्तापूर्ण, वहनीय एवं समावेशी नर्सिंग शिक्षा प्रदान करना है। देश में1 लाख 6 हजार एमबीबीएस की सीट है और बीएससी नर्सिंग 1 लाख 18 हजार है.
दंतेवाड़ा में हमारे 11 जवानों की शहादत हुई है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दंतेवाड़ा में हमारे 11 जवानों की शहादत हुई है, उनको कैबिनेट ने श्रद्धांजलि अर्पित की। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान शोक प्रस्ताव पारित किया गया। दो दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा की गई है।