प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi)दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित हो रहे ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ समिट( summit) का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
Read more : CG News : भालू के हमले से दो ग्रामीण घायल, लोगों में दहशत का माहौल
समिट में 200 से अधिक प्रमोटर्स और अफ्रीका( africa), मिडिल ईस्ट, सीआईएस और सार्क के 70+ देशों के 500 से अधिक डेलीगेट्ल शामिल होंगे। रिवर्स बायर-सेलर मीटिंग्स और 70 से अधिक मेजबान प्रतिनिधियों के साथ निर्धारित B-2-B मीटिंग्स होंगी। अफ्रीका,मिडिल ईस्ट, कॉमनवेल्थ, सार्क और आसियान के क्षेत्र में नामित देश एक मंच पर इंडियन हेल्थकेयर प्रोवाइर्स और फॉरेनर्स को एक साथ लाएंगे।
सरकारी, निजी अस्पतालों के 470 डेलिगेट्स भाग लेंगे
विभिन्न देशों के दस स्वास्थ्य मंत्री, दस देशों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ और सरकारी, निजी अस्पतालों के 470 डेलिगेट्स भाग लेंगे। बांग्लादेश, अर्मेनिया, भूटान, मिस्र, घाना, गिनी, मालदीव, नाइजीरिया, रूस और सोमालिया जैसे देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।