रायपुर। RAIPUR NEWS : चंगोरा भाठा के खसरा नंबर 78 की जमीन को लेकर रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, इंदरपाल सिंह और हरपाल सिंह के साथ मनाराम सोनकर, महेंद्र सोनकर शैलेन्द्र सोनकर और सत्येंद्र सोनकर के बीच कोर्ट में मामला लंबित है। इस मामले में बेवजह समाजसेवी और कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा का नाम घसीट कर बदनाम किया जा रहा है। इस मामले में रंजीत सिंह मंजीत सिंह इंदरपाल सिंह और हरपाल सिंह ने अपने वकील के साथ प्रेस वार्ता लेकर अपना पक्ष रखते हुए सोनकर परिवार पर जमीन कब्ज़ा करने का आरोप लगाया।
रंजीतसिंह मंजीत सिंह इंदरपाल सिंह और हरपाल सिंह के साथ मनाराम सोनकर परिवार के बीच चंगोराभाठा के जमीन विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है लेकिन इस विवाद में गुरुचरण सिंह होरा का नाम जबरन शामिल कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में पिछले दिनों सोनकर परिवार और अन्य लोगों ने बूढ़ापारा के धरनास्थल में प्रदर्शन कर होरा की छवि को बदनाम करने का एक बार फिर प्रयास किया। इसे लेकर रंजीत सिंह, मंजीत सिंह, इंदरपाल सिंह और हरपाल सिंह ने अपने वकील के साथ रायपुर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता ली।
इस मौके पर वकील ने बताया कि उनके पक्षकारों का मनाराम सोनकर और उनके परिजन के बीच जमीन विवाद का मामला कोर्ट में लंबित है लेकिन सोनकर परिवार इस मामले में गुरुचरण सिंह होरा का नाम जबरन जोड़ रहा है। यह बेहद आपत्तिजनक है। इस मामले में गुरुचरण सिंह होरा का नाम जोड़ना किसी भी प्रकार से विधि सम्मत नहीं है। आने वाले समय में इस मामले मे मनाराम सोनकर और अन्य लोगों के बीच क़ानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।
पीडित पक्ष वकील ने प्रेस वार्ता में बताया कि इंद्रपाल सिंह रंजीत सिंह हरपाल सिंह और मनजीत सिंह के नाम से मनाराम सोनकर ने कोर्ट में आपराधिक परिवाद भी दायर किया था, लेकिन कोर्ट ने इन्हे बरी कर दिया था, इसके बाद भी सोनकर परिवार और अन्य लोगों द्वारा छल कपट धोखाधड़ी करने की बदनीयती से अनावश्यक विवाद कर चंगोराभाठा के खसरा नंबर 78 को हड़पने और कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जो विधि विरूद्ध है।