भारत। Weather Update : अप्रैल महीन अब अपने आखिरी पड़ाव और मई का महीना दस्तक देने वाला है। समय के मुताबिक गर्मी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंचने लगा है। देश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी ने अपना रंग दिखाना भी शुरू कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मई के पहले हफ्ते तक अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़त देखने को मिल सकती है। इस सप्ताह के अंत तक लोगों को भीषण गर्मी का अहसास होने लगेगा। इस बीच मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कई हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओला गिरने की भी सभावना है।
एमआईजी के मुताबिक मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ कई जिलों में कल यानी 27 अप्रैल तक गरज के साथ बारिश होने के आसार है। इस दौरान कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल में अगले तीन-चार दिनों तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में 28 अप्रैल तक बारिश होने का पूर्वानुमान है।
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक तमिलनाडु, केरल, दक्षिण भारत कर्नाटक, तेलंगाना, विदर्भ, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम के आसार है। साथ ही जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है।