वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है, अब यूजर्स अपने एक वॉट्सऐप अकाउंट को चार अलग फोन में लॉग-इन कर सकेंगे।इस तरह के फीचर का लोग पहले से ही इंतजार ( wait)कर रहे थे।
Read more : WhatsApp Latest Feature: व्हाट्सएप ला रहा नया फीचर, अब Status Update को बनाएं और भी खास, जानें
अपडेट से पहले यूजर्स एक फोन पर ही अपने वॉट्सऐप अकाउंट को एक्सेस कर पाते थे. लेकिन इस नई सुविधा से यूजर्स चार फोन में ही एक ही अकाउंट का एक्सेस ले सकते है. इसके लिए अब यूजर्स को साइन आउट करने की जरुरत नहीं है
कैसे कर सकते है उपयोग?
अब यूजर्स अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों में से एक के रूप में लिंक कर सकते हैं, जैसे आप वेब ब्राउज़र, टैबलेट और डेस्कटॉप पर व्हाट्सऐप से लिंक करते हैं. इसके तहत प्रत्येक लिंक किया गया फ़ोन व्हाट्सऐप( whatsapp) से जुड़ा रहेगा.
मीडिया( media) और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड
इसके साथ यह भी सुनिश्चित करता है कि आपके पर्सनल मेसेज, मीडिया और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं. यदि आपकी प्राथमिक डिवाइस लंबे समय से इनएक्टिव है तो यह अन्य डिवाइस से आपके अकाउंट को लॉग-आउट कर देगा.।
कैसे जोड़े नया डिवाइस?( device)
इसके लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना पड़ेगा
इसके बाद आपको More Options > पर क्लिक करना होगा
इसके बाद Link a device आप्शन पर क्लिक करें
अब अपने प्राथमिक फोन को अनलॉक करें
अब जिस फोन से आप लिंक करना चाहते है उस पर WhatsApp के क्यूआर कोड को स्कैन करें.
अब आपके दूसरे फोन में आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा
हर कोई कर सकता है उपयोग:( everyone can use)
यह अपडेट विश्व स्तर पर हर यूजर के लिए रोल आउट किया गया है साथ ही यह आने वाले समय में सभी के लिए उपलब्ध होगा. इसके सम्बन्ध में वॉट्सऐप की ओर से और अपडेट आने की उम्मीद है।