इंडियन आर्मी( indian army) का नया ऑफिस 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसे थल सेना भवन नाम दिया गया है, जो दिल्ली( delhi) छावनी में मानेकशॉ केंद्र के सामने होगा।
बता दे सात मंजिल बिल्डिंग होगी। इसमें फैसिलिटी जोन, एक इंफ्रास्ट्रक्चर कॉम्प्लेक्स, सिंगल मेन लिविंग हॉउस, वाहन पार्किंग, इंजीनियरिंग सर्विस फील्ड और कॉमन लाइब्रेरी सहित कई सुविधाएं होंगी।थल सेना भवन का काम जनवरी 2023 में शुरू हो गया था, जो 27 महीनों में पूरा किया जाएगा। इसे 832 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इसे 40 एकड़ में बनाया जा रहा है। यह भवन प्रोजेक्ट सेंट्रल विस्टा की तरह होगा। इसी भवन के भीतर सेना के कई अलग-अलग ऑफिस होंगे, जो फिलहाल दिल्ली( delhi) के कई हिस्सों में फैले हुए हैं।
The New "Thal Sena Bhawan" – Our Address from 2025.
State of the art…futuristic…green…earthquake resistant…transformative.
Construction commenced.#IndianArmy#OnPathToTransformation pic.twitter.com/WqjNi1zxSa
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) April 26, 2023
लिखा कि 2025 तक सेना को नया मुख्यालय मिल जाएगा
सेना ने 26 अप्रैल को ट्विटर पर हेडक्वार्टर की डिजाइन का पूरा वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि 2025 तक सेना को नया मुख्यालय मिल जाएगा। यह अत्याधुनिक, भूकंप प्रतिरोधी और हरा-भरा होगा।