सूरजपुर। CG VIDEO : प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता को लेकर भाजपा के युवा मोर्चा ने आज बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव कर गेट पर ताला लगाया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच हुई झुमा झपटी में कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई। वहीं भाजयुमो ने सरकार पर दमन करने के साथ पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है।
दरअसल प्रदेश की भूपेश सरकार ने बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमा बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी, जिसके लिए सरकार द्वारा कई नियम और शर्त भी लागू किए गए हैं, इन्ही नियम और शर्तों को भाजयुमो छलावा बताकर लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहा है। इसी कड़ी में आज बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव और तालाबंदी करने के लिए आम सभा से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट परिसर जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में पुलिस ने बैरिकेड लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोटें भी आई। इसके बाद भी कार्यकर्ता तीनों बैरिकेट को तोड़ते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में ताला जड़ दिया। जिसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बेरोजगारी भत्ते के लिए लगाए गए नियम एवं शर्तों को को हटाते हुए सभी बेरोजगारों को भत्ता देने की मांग की है ।
ALSO READ : DANTEWADA BREAKING : अरनपुर हमले में बड़ा अपडेट, मौके से दो संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार, पूछताछ जारी
देखें झूमाझटकी का वीडियो
CG VIDEO : कोलेक्रेट परिसर घेराव करने निकले भाजयुमो के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प, कई कार्यकर्ता घायल @HamarSurajpur @SURAJPUR_POLICE @NeerajG54201266 pic.twitter.com/zItii2iNEK
— grandnews.in (@NewsindiaGrand) April 27, 2023